Royal Challengers Bangalore found themselves on the losing side in RCB vs DC game after winning two consecutive matches. Their bowling looked out of touch and with a hefty collapse in the initial overs, they failed to chase down the mammoth total. Delhi Capitals, on the other hand, grabbed the top spot of the points table with this convincing victory.
आईपीएल सीजन 13 का मैच नंबर 19 दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रनों से जीत लिया। विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली ने मार्कस स्टॉयनिस की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट पर 196 रन बनाए जिसके बाद बैंगलोर टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई। इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने कुछ ऐसी गलतियां की जो टीम के हार का कारण बनी, इस वीडियो में हम आपको कोहली एंड कंपनी द्वारा की गयी ऐसी ही तीन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#IPL2020 #DCvsRCB #ViratKohli